
हालांकि सनी लियोनी पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन यह सुंदरी इसके बावजूद इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरते हुए अपनी मौजूदगी का अहसास लगातार करवा रही है.
सनी ने अपने ताजे फोटोशूट की कुछ तस्वीरे साझा कर इंस्टाग्राम पर आग लगा दी है. मस्तीजादे की यह अभिनेत्री सफेद अंतःवस्त्रों में अपने सौंदर्य को प्रदर्शित करते हुए प्रत्येक फ्रेम में बेहद सेक्सी लगी हैं.
सनी निःसंदेह बाॅलीवुड की सबसे मनमोहक सुदरियों में एक से एक हैं और उन्होंने अपने इस ताजा मोनोक्रोम फोटोशूट से ऐसा बखूबी साबित भी कर दिखाया है. थाॅमस मौका ने इस फोटोशूट के लिये कैमरे को संभालने का काम किया है.
सनी को पिछली बार बाॅलीवुड फिल्म तेरा इंतजार में देखा गया था जिसमें उनके साथ अरबाज खान प्रमुख भूमिका में थे. यह फिल्म बाॅक्स-आॅफिस पर बुरी तरह पिट गई. हालांकि सनी की फिल्में बाॅक्स-आॅफिस कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब ही रही हैं वे अपने हिट आईटम गानों के साथ लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं.
बीते साल इस 37 वर्षीय ने कम से कम 3 आईटम गानों के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया और तीनों ही बेहद सुपरहिट रहे. सबसे पहले उन्होंने रईस फिल्म के गाने लैला में शाहरुख खान के साथ ताल मिलाई. इसके बाद वे बादशाहो के पिया मोरे गाने में अपनी अदाओं को बिखेरती दिखाई दी और फिर संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म भूमि के गाने ट्रिपी में दिखीं.
पाॅर्न स्टार के अपने पिछले पेशे को लेकर अक्सर उपहास का कारण बनती रहने वाली सनी ने अपने पति के साथ महाराष्ट्र के एक गांव की एक बेसहारा लड़की के गोद लेकर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.
अपने ताजे फोटोशूट में सनी के कामुक अवतार के साक्षी बनेंः