जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हाई सिक्यॉरिटी जोन कहे जाने वाले हरि सिंह मार्ग पर शनिवार, 12 अक्टूबर को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंके जाने से कम से कम सात लोग घायल हो गए।
यह आतंकियों द्वारा 10 दिनों के भीतर किया गया दूसरा ग्रेनेड हमला है। यह ग्रेनेड अटैक तब हुआ है, जब घाटी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम बेहद सख्त हैं और चप्पे-चप्पे पर जवानों की सघन तैनाती की गई है।
आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में ग्रेनेड फेंका, जो शहर के लाल चौक से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा : "#आतंकवादियों ने #HSH #Street #Srinagar पर एक #ग्रेनेड फेंका। 05 नागरिक घायल हुए। सभी की #स्थिर बताई गई है। #क्षेत्र सुरक्षाबलों के घेरे में। क्षेत्र में #तलाशी जारी है।"
लाल चौक बाजार में दुकानें बंद थीं लेकिन कुछ विक्रेताओं ने इलाके में अस्थायी स्टाल लगाए हुए थे।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर में संचार पाबंदियों को हटाकर सोमवार से ही पोस्ट-पेड मोबाइल फोन सेवाओं को बहाल किया है।
बता दें कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसी के साथ कश्मीर घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में ढील देते हुए प्रशासन ने 14 अक्टूबर से सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने का भी ऐलान किया है। सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बहाल कर दी जाएंगी।
इससे पहले पांच अक्टूबर को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए इस हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हुए थे।
सुरक्षाबलो के मुताबिक आतंकी घाटी के अन्य जिलों में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमले कर सकते हैं ताकि हालात को बिगाड़ सकें। इसके मद्देनजर घाटी के लगभग सभी जिला मुख्यालयों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। सड़कों पर नाके लगाकर हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।