अमेरिका के शिकागो में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना एक हॉस्पिटल में हुई. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान बंदूकधारी सहित एक पुलिस वाले की भी मौत हो गई है. इस घटना में हॉस्पिटल का एक स्टाफ भी घायल हो गया है. घटना शिकागो दक्षिणी भाग के मर्सी हॉस्पिटल में हुई.
Chicago police have secured a hospital following a shooting that left the suspected gunman dead and four others critically wounded: The Associated Press #UnitedStates https://t.co/BfWUSgU2CX
— ANI (@ANI) November 20, 2018
शिकागो के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक अंधाधुंध फायरिंग करने वाले शख्स को मार दिया गया है. सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है. हॉस्पिटल को खाली करा लिया गया है. स्थानीय टीवी चैनल पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने कम से कम 20 गोलियों की आवाज़ें सुनीं.
शिकागो में हुई शूटिंग में हमलावर ने पहले जिसे गोली मारी वह एक महिला थी. वह हमलावर की परिचित बताई जा रही है. दोनों के बीच पार्किंग में तीखी बहस हुई, जिसके बाद उसने महिला को तीन बार गोली मारी. बाद में वह अस्पताल में दाखिल हुआ और वहां उसने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान उसने एक अन्य महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह पुलिस की गोली से मारा गया या उसने खुद को गोली मारी. गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की भी जान चली गई.
पुलिस ने पूरे हॉस्पिटल सर्च ऑपरेशन चलाया और बताया कि सारे मरीज़ सुरक्षित हैं. चश्मदीदों का कहना है कि फायरिंग एक पार्किंग लॉट से शुरू हुई इसके बाद बंदूकधारी ने हॉस्पिटल के क्लिनिक एरिया में फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस अभी तक घटना के वास्तविक कारणों तक नहीं पहुंच सकी है.
आपको बता दें कि इस साल अमेरिका में 13 हज़ार लोगों की मौत गोलीबारी में हुई है. इसके अलावा इस दौरान करीब 25 हज़ार लोग घायल हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक ढाई सौ पुलिसवाले भी मारे गए हैं.