सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरPixabay

बिहार के लखीसराय में बुधवार देर रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे कई लोगों को कुचलते हुए चला गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की कुचलकर मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल भी हो गए।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के हलसी बाजार में एक शादी चल रही थी, जहां के लिए थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव से बारात आई थी। शादी में बाराती और लड़की पक्ष के लोग खाना खाने जा रहे थे। शादी में आए कई लोग सड़क किनारे बनी झोपड़ी में बैठे थे, तभी तेज रफ्तार से आए ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। साथ में ट्रक ने तीन बिजली के खंभों को भी गिरा दिया। इसके बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।

सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुस्कान नाम की एक बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। गंभीर रूप से घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, कुछ लोगों का इलाज हलसी पीएचसी में भी किया जा रहा है। मरने वालों में तीन बाराती और पांच लड़की पक्ष के लोग थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने लखीसराय सिकंदरा रोड को जाम कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।