इस साल 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम ऐलान हो गया है। विराट कोहली टीम के कप्तान और रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने आज मुंबई में टीम चयन पर बैठक के बाद भारतीय टीम की यह तस्वीर साफ की है। भारतीय टीम में केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को मौका मिला है, जबकि अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिल पाई।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने क्रिकेट पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों की राय और पसंद को दरकिनार करते हुए दूसरे विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को जगह दी है, तो रवींद्र जडेजा भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Indian team for World Cup: Virat, Rohit, Shikhar, KL Rahul, Vijay Shankar,
— ANI (@ANI) April 15, 2019
Dhoni,Kedar Jadhav,Dinesh Kartik,Y Chahal,Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar, Bumrah ,Hardik Pandya, Jadeja, Mohd Shami pic.twitter.com/rf1fQbRuJ8
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
इससे पहले पांचों चयनकर्ता मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय पहुंचे और कुछ देर बाद कप्तान विराट कोहली भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन के लिए 15 सदस्यीय टीम में 13 खिलाड़ियों के नाम लगभग पहले ही साफ हो चुके थे। शुरुआत से ही टीम मैनेजमेंट की सारी ऊर्जा नंबर चार बल्लेबाज और अतिरिक्त विकेटकीपर पर केंद्रित रही. नंबर चार के लिए अंबाती रायूड और केएल राहुल प्रमुख रूप से होड़ में थे, तोे दूसरे विकेकीपर के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच होड़ थी. ज्यादातर दिग्गजों ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में पंत को अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी, लेकिन आखिर में यह सौभाग्य दिनेश कार्तिक के हिस्से में आया.
इसके साथ ही आईपीएल में शानदार में फॉर्म में आ चुके केएल राहुल ने भी टीम में जगह बनाकर बाजी मार ली है। वर्ल्ड कप मिशन में उतर रही भारतीय टीम इस बार तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी। इससे पहले टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 और फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में यह खिताब अपने नाम किया था।