टेनिस की दुनिया की नयी स्टार 15 वर्षीय कोरी गॉफ ने विंबलडन के पहले ही दौर में अपनी आदर्श खिलाड़ी 5 बार की विबंडलन चैम्पियन 39 साल की वीनस विलियम्स को सीधे सेटों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. 15 साल की कोरी गॉफ ने 6-4, 6-4 के सीधे मुकाबले में शिकस्त दी. ये मुकाबला विंबलडन के ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला गया.
दुनिया की 301वें नंबर की खिलाड़ी कोरी गॉफ विंबलडन के लिए क्वालिफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थी. इस जीत के बाद कोरी गॉफ ने कहा,"मैं सुपर शॉक्ड हूं, साथ ही मैं बहुत खुशकिस्मत भी हूं कि विंबलडन ने मुझे वाइल्ड कार्ड दिया और मुझे खेलने का मौका मिला." गॉफ ने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा कर पाएंगी.
गॉफ ने पहला सेट 35 मिनटों में जीता, पूरे मैच के दौरान वह कभी नर्वस नहीं दिखीं.
मैच जीतने के बाद गॉफ ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि महान बनना चाहती हूं, मैं जब आठ साल की थी तब मेरे डैड ने मुझे कहा था कि मैं इसे कर सकती हूं, हां आप उस वक्त यकीन नहीं करते हैं."
बता दें कि 13 मार्च 2004 को फ्लोरिडा में जन्मी कोरी 39 साल की वीनस विलियम्स से 24 साल छोटी हैं. जब कोरी का जन्म हुआ तब तक वीनस कोर्ट पर दस साल बिताकर चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी थीं.
2017 में 13 साल की उम्र में यूएस ओपन के जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद 2018 में जूनियर वर्ग में फ्रेंच ओपन की चैंपियन बनीं थीं. 15 साल 122 दिन की उम्र में वह विबंलडन के लिए क्वालिफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थी.