भारत सहित दुनिया के कई देशों में समलैंगिक संबंधों से कानूनी रोक हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है और भारत में तो इसके लिए एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की हुई हैं. उनका यह कहना है कि ये धारा उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है और अपनी याचिकाओं में उन्होंने अपनी मर्जी से अपना जीवनसाथी चुनने के अधिकार की मांग उठाई है.
बेहद मशहूर ललित होटल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर केशव सूरी (33) भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो भारत में एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों के लिए अभियान चलाते रहे हैं. इसी क्रम में केशव ने पैरिस में अपने समलैंगिक पार्टनर साइरल एफ के साथ शादी कर ली और मंगलवार, 26 जून को सोशल मीडिया के जरिये इसकी सूचना सार्वजनिक की. गौरतलब है कि केशव और साइरल बीते 10 सालों से दिल्ली स्थित उनके घर में लिव-इन में रह रहे थे.
केशव भारत होटेल्स के मालिक और फाउंडर चेयरमैन दिवंगत होटेलियर ललित सूरी के बेटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा करते हुए कहा कि, "हालाँकि हमारे एकसाथ रहने के 10 साल काफी तकलीफ भरे रहे, लेकिन मैंने इसके प्रत्येक क्षण का आनंद उठाया. आओ अगले 10 साल का सफर शुरू करें, मुझे पता है यह एक उत्पीड़न जैसा होगा लोकिन मैं हर एक सजा के लिए तैयार हूं."
10 years of being miserable together, i loved every second of it. Lead the way for the next 10 years babe, am sure it will be torture but i am a sucker for punishment. @kronokare pic.twitter.com/UiRrIQpoU1
— keshavsuri (@keshav_suri) June 26, 2018
इससे पहले उन्होंने अप्रैल के महीने में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी जिसमे उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसा गरिमामय जीवन जीने में असमर्थ हैं जिसमे वे अपनी मर्जी से अपना जीवनसाथी भी नहीं चुन सकते. उन्होंने कहा था कि वह अपनी पसंद के पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं जो कई सालों से उनके साथ है.
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी याचिका को पांच हस्तियों द्वारा दायर याचिकाओं के साथ जोड़ा जाएगा, जिसके बाद उसे संविधान की बेंच के सामने रखा गया.