उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही मिनटों में उसने बगल में स्थित विराट होटल को भी अपनी जद में ले लिया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
#UPDATE: Fire broke out in Charbagh's SSJ International hotel, in the early morning hours. Police says, 'Search operation on the first floor is underway. 5 people have been taken to hospital for treatment. Cause of fire yet to be ascertained. Investigation is underway'. pic.twitter.com/f2Z8AKDyMY
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां आग की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची. एएनआई ने लखनऊ के आईजी एस पांडेय के हवाले से लिखा, "आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अगर हमारी जांच के दौरान होटल के स्तर पर कोई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी."
4 people have died & more than 50 people were rescued from the building. Cause of fire still to be ascertained. If we find any lapse on hotel's part during our investigation, we will take strict action against the people concerned: S Pandey, IG Lucknow on Charbagh fire incident pic.twitter.com/R6UoP7jUCx
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल की पहली मंजिल पर सुबह 5:30 बजे के करीब आग लग गई. उस समय होटल में ठहरे ज्यादातर पर्यटक गहरी नींद के आगोश में थे. लपटें उठती देख होटल कर्मी और बाहर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई.
पर्यटक और होटल कर्मचारी भागे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में स्थित विराट होटल भी इसकी चपेट में आ गया.
Lucknow: Fire broke out in Charbagh's SSJ International hotel, in the early morning hours; More details awaited. pic.twitter.com/o3uebFPnFg
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018