भारत में अपने करियर के शीर्ष पर पहुंचने के बाद राजनीति में किस्मत आजमाने वाले फिल्मी सितारों की कई कहानियां भरी पड़ी हैं, लेकिन हिंदी पट्टी का एक युवा राजनेता बिल्कुल उल्टी गंगा बहाने निकला है.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार, 27 जून को ट्विटर पर अपनी आगामी हिंदी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया. ''रुद्रा - द अवतार'' के शीर्षक वाली इस फिल्म के पोस्टर में 29 वर्षीय बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को एविएटर की एक जोड़ी पहने देखा जा सकता है जिसपर ''शीघ्र आ रहा है'' लिखा है.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि तेज प्रताप कैमरे का सामना कर रहे हों. वे इससे पूर्व 2016 में भी एक भोजपुरी फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभा चुके हैं. तेजप्रताप को एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में जाना जाता है और वे अक्सर मंदिरों के चक्कर लगाते दिखते हैं. उनके चाहने वालों और प्रशंसकों द्वारा उन्हें ''भगवान श्रीकृष्ण'' के रूप में भी पेश किया जाता रहा है.
हालांकि तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी राजनीतिक तौर पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं. वे बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें ही लालू प्रसाद की राजनीतिक विरासत का वारिस भी माना जाता है. इस बात की पूरी संभावना है कि आरजेडी उन्हें अगली बार मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है.