देश का ऑटोमोबाइल बाजार निरंतर मंदी के दौर से गुजर रहा है। जून के महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन पर आ गई। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था। घरेलू वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में घरेलू पैसेंजर्स सेल्स यानी यात्री कारों की बिक्री करीब 18 फीसदी घट गई।
वहीं, कार सेल्स में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. टू-व्हीलर्स सेल्स भी पिछले महीने 12 फीसदी घटी है. असल में जून में सभी व्हीकल कैटेगरी में गिरावट दर्ज की गई है। सियाम के मुताबिक, पिछले महीने 1,39,628 कारें बिकीं जबकि पिछले साल जून में 1,83,885 कारें बिकी थीं।
इस दौरान मोटरसाइकल की बिक्री भी 9.57 प्रतिशत घटकर 10,84,598 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,99,332 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहन बिक्री जून में 11.69 प्रतिशत गिरकर 16,49,477 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 18,67,884 वाहन थी। इस वर्ष जून में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.27 प्रतिशत घटकर 70,771 वाहन रही जो पिछले साल जून में 80,670 वाहन थी।
सियाम की रिपोर्ट के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री जून में 12.34 प्रतिशत घटकर 19,97,952 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 22,79,186 वाहन थी। जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री घटी है। अप्रैल से जून की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 18.42 प्रतिशत घटकर 7,12,620 वाहन रही जो जून 2018 में 8,73,490 वाहन थी।
चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले तीन महीने अप्रैल-जून के दौरान पैसेंजर्स व्हीकल्स के सेल्स की बात करें तो इसमें 18.42 फीसदी 7,12,620 रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में बिक्री का आंकड़ा 8,73,490 था। सभी कैटेगरी की व्हीकल्स सेल्स अप्रैल—जून में 12.35 फीसदी नीचे 60,85,406 है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 69,42,742 था।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।