राजस्थान के जोधपुर में आने वाले दुगर गांव में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक दलित कांस्टेबल की बारात पर गांव के ही सवर्ण जाति के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. खबर के मुताबिक बारात लेकर पहुंचे दलित दूल्हे को दबंगों ने ना केवल जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया बल्कि बारातियों के साथ मारपीट की. इस दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया. हालांकि पुलिस दूल्हे को घोड़ी से उतारने की घटना से इनकार कर रही है. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और पहरे में शादी व विदाई करवाई गई.
दरअसल, लोरड़ी देजगरा के रहने वाले सवाईराम की शादी नेताराम मेघवाल की बेटी के साथ होनी थी. 9 फरवरी को देर शाम जैसे ही बारात दुगर गांव में पहुंची तो बाराती ढोल और डीजे बजाकर नाचने गाने लगे. तभी कुछ सवर्ण जाति के लोग आए और जातिसूचक शब्दों से उन्हें अपमानित करने लगे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
पुलिस को दी गई शिकायत में सवाईराम ने कहा कि सवर्ण जाति के लोग जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दे रहे थे. जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने बारात रुकवा दी और गाड़ी चला रहे ओमप्रकाश के साथ मारपीट की.
A Dalit police personnel’s wedding procession was allegedly attacked on Saturday in Dugar village.
— ANI Digital (@ani_digital) February 12, 2019
Read @ANI story | https://t.co/0vjKbVcxDo pic.twitter.com/efEBIQY0Jd
इस बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें बाराती भवानीसिंह, श्रवणराम, सागरराम, अर्जुन के साथ भी मारपीट की. कई बारातियों के चोटें आई और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए.
पुलिस ने रात में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिर पहरे में शादी व विदाई करवाई गई. हमला करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.