राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार की दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई।
बालेसर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआ है और 13 लोगों की मौत हो गई है। घायलों की हालत गंभीर है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा बालेसर थाना क्षेत्र के ढाढनिया गांव के पास हुआ।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।