माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर द्वारा निष्क्रिय और लॉक किए खातों को हटाकर अपने मंच को साफ सुथरा बनाना शुरू करने के बाद कई बड़ी हस्तियों के फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आई है. इसी कड़ी में जनता के साथ सीधे संवाद के लिए ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी करीब 3 लाख फॉलोअर्स घट गए हैं.
सोशल साइट SocialBlade.com प्रतिदिन के आधार पर टि्वटर पर फालोवरों की संख्या का आकलन करती है. उसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi ने 2,84,746 फालोवरों को गंवाया है, जबकि आधिकारिक टि्वटर हैंडल @PMOIndia ने 140, 635 फालोवरों को गंवाया है. राहुल गांधी के टि्वटर हैंडल @RahulGandhi ने 17,503 फालोवर गंवा दिए हैं, वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 1,51,509 फालोवर गंवा दिए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 33 हजार से कुछ ज्यादा फॉलोअर कम हुए हैं, जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 74 हजार से कुछ ज्यादा फॉलोअर कम हुए हैं.
इस सप्ताह के प्रारंभ में ही टि्वटर ने घोषणा की थी कि वह लॉक किए गए खातों को हटा देगा जो संदिग्ध गतिविधियों के कारण अक्षम हैं. ऐसे अनुयायी वैश्विक तौर पर सिर्फ गणना के लिए होते हैं. टि्वटर के इस कदम से हाई प्राफोइल शख्सियतों के फालोवरों की संख्या पर असर पड़ा है.
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 91,555 फालोवर गंवाए जबकि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के 21,878 फालोवर घटे हैं. अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 53.4 मिलियन में से एक लाख फालोवर कम हो गए हैं जबकि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 104 मिलियन फालोवरों में से 4 लाख फालोवर कम हुए.
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के 424,000, शाहरूख खान के 362,141, सलमान खान के 340,884 के फालोवर कम हो गए हैं. वहीं आमिर खान के 316,900, प्रियंका चोपड़ा के 354,830, दीपिका पादुकोण के 288,298 फालोवर कम हो गए हैं. अभिनेत्री दिव्या दत्ता के सबसे अधिक 493,000 फालोवर कम हुए हैं.