-
ANI

फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को घोषणा की कि उनकी रजनी मक्कल मंडरम (फैंस क्लब) आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। रजनीकांत बहुत पहले राजनीति में आने की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉन्च नहीं किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिल्म अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने आगामी लोकसभा में चुनाव चड़ने से इनकार करते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि विधानसभा का चुनाव है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी प्रोपेगेंडा के लिए उनकी तस्वीर या पार्टी के प्रतीक का से उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

रजनीकांत ने रजनी मक्कल मंदरम (रजनी पीपल्स फोरम) पार्टी के लिए कहा कि वह तमिलनाडु राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, 'आगामी लोकसभा चुनाव में मेरी पार्टी का किसी भी अन्य पार्टी को किसी तरह का समर्थन नहीं रहेगा। इसलिए कोई भी मेरी तस्वीर या फिर पार्टी चिह्न का उपयोग ना करे। रजनी मक्कल मंडरम और रजनी फैन क्लब के नाम पर किसी भी पार्टी के सपॉर्ट या कैम्पेन के लिए मेरी फोटो या पार्टी लोगो का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।'

रजनी ने आगे अपने बयान में कहा, 'तमिलनाडु में मुख्य समस्या पानी की है। आगामी चुनाव में यह एक अहम मुद्दा है और जो पार्टी इसको लेकर आगे बढ़े उसपर भरोसा जताकर वोट देना चाहिए।' बता दें कि 68 वर्षीय रजनीकांत ने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में आने की घोषणा की थी। उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी लॉन्च तो नहीं की, लेकिन 'रजनी मक्कल मंडरम' के नाम पर फैन क्लब जरूर बना लिया है।

राजनीति में एंट्री के बाद से ही रजनीकांत विभिन्न मुद्दों को लेकर पूरे तमिलनाडु में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले साल तूतीकोरिन में स्टरलाइट कंपनी के विरोध में मारे गए लोगों के परिजनों से भी रजनीकांत ने मुलाकात की थी।