दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें वरिष्ठ पत्रकार और रजत शर्मा को अध्यक्ष और राकेश कुमार बंसल को उपाध्यक्ष चुना गया. रजत शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदनलाल शर्मा को बड़े अंतर से हराया. रजत शर्मा के पैनल को 12-0 के स्कोर से जीत मिली है.
Rajat Sharma has been elected as President of Delhi & District Cricket Association with 54.40% of votes in his favour. Rakesh Kumar Bansal has been elected as the Vice President with 48.87% votes in his favour. pic.twitter.com/1EIFetoEQP
— ANI (@ANI) July 2, 2018
रजत शर्मा ने मदनलाल को 515 वोटों से मात दी. वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को कुल 1521 वोट मिले और मदन लाल को सिर्फ 1004 वोट मिले. गौरतलब है कि इस चुनाव में रजत शर्मा के पक्ष में 54.40 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं बंसल के पक्ष में 48.87 प्रतिशत वोट पड़े. मालूम हो कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए 30 जून को चुनाव हुआ था.
आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली भी डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन इस बार वह तबीयत खराब होने के कारण वोट डालने नहीं जा पाए.
डीडीसीए भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कई बार चर्चा में रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अरुण जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, हालांकि बाद में आरोप सिद्ध ना होने के चलते और जेटली द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने के चलते उन्होंने लिखित में माफ़ी भी मांग ली थी.