केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा शुरू किया गया फिटनेस चैलेंज 'हम फिट तो इंडिया फिट' आख़िरकार पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंच गया. प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकर किया और बुधवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर तरह-तरह के योगाभ्यास करते हुए एक वीडियो जारी किया.
इस वीडियो में प्रधानमंत्री योग और पंचतत्व ट्रैक पर चलते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा, "यह मेरे सुबह के व्यायाम के कुछ पल हैं. योग के साथ-साथ मैं पंचतत्व या प्रकृति के पांच तत्व - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से प्रेरित ट्रैक पर चलता हूं. यह बेहद ताजगी भरा और कायाकल्प करने का एहसास कराता है."
Here are moments from my morning exercises. Apart from Yoga, I walk on a track inspired by the Panchtatvas or 5 elements of nature - Prithvi, Jal, Agni, Vayu, Aakash. This is extremely refreshing and rejuvenating. I also practice
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2018
breathing exercises. #HumFitTohIndiaFit pic.twitter.com/km3345GuV2
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को इस फिटनेस चैलेंज के लिए भी नामित किया है. साथ ही उनके द्वारा 40 साल की उम्र से ज्यादा के तमाम आईपीएस अधिकारियों को भी इस फिटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है.
I am delighted to nominate the following for the #FitnessChallenge:
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2018
Karnataka’s CM Shri @hd_kumaraswamy.
India’s pride and among the highest medal winners for India in the 2018 CWG, @manikabatra_TT.
The entire fraternity of brave IPS officers, especially those above 40.
हालांकि, कुमारस्वामी ने मोदी की फिटनेस चुनौती का जवाब देते हुए कहा कि वह राज्य के विकास और फिटनेस के बारे में अधिक चिंतित हैं और इसके लिए उनका समर्थन चाहते हैं.
Dear @narendramodi ji
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) June 13, 2018
I am honoured& thankU very much for d concern about my health
I believe physical fitness is imptnt for all&support d cause. Yoga-treadmill r part of my daily workout regime.
Yet, I am more concerned about devlpment fitness of my state&seek ur support for it.
पीएम द्वारा वीडियो जारी किये जाने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के हवाले से लिखा, "प्रधानमंत्री हमेशा युवाओं की फिटनेस के बारे में बात करते हैं ताकि वे हमारे देश को आगे ले जा सकें. ऐसे वीडियो को साझा करने वाले विरले ही प्रधानमंत्री होंगे.. इस अभियान में सकारात्मकता है और यह पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है."
PM always talks about fitness of the youth so that they can take our country forward. There are a few Prime Ministers who would share such videos. There's positivity in this campaign & it's non-political: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore on PM Modi's #FitnessChallenge pic.twitter.com/s0k0yqi48y
— ANI (@ANI) June 13, 2018
इसके अलावा टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एएनआई से कहा, "मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है की पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे इस चुनौती के लिए चुना. यह पीएम द्वारा शुरू की गई बहुत सकारात्मक पहल है. सिर्फ खिलाडियों को ही नहीं, बल्कि हर किसी को एक फिटनेस दिनचर्या का पालन करना चाहिए."
I am very happy that PM Modi has nominated me for the #FitnessChallenge. This is a very good initiative by PM sir. Not only sports persons but everyone one must follow a fitness routine: Manika Batra, Table Tennis Player pic.twitter.com/XTtDyGWquS
— ANI (@ANI) June 13, 2018
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का 'फिटनेस चैलेंज' स्वीकार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट करते हुए उन्हें चुनौती दी थी.
I have accepted the #FitnessChallenge by @ra_THORe sir. Now I would like to challenge my wife @AnushkaSharma , our PM @narendramodi ji and @msdhoni Bhai for the same. ? #HumFitTohIndiaFit #ComeOutAndPlay pic.twitter.com/e9BAToE6bg
— Virat Kohli (@imVkohli) May 23, 2018