उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करीब 50 दलितों ने धर्म बदलने की धमकी दी है. इंचौली गांव के इन दलितों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने मंदिर में उन्हें मां काली की प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी. इस घटना से इलाके के दलित गुस्से में हैं. इनका कहना है कि उन्हें अपना धर्म मानने की भी आजादी नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मूर्ति स्थापित न करने देने का विरोध करने वाले राजकुमार ने बताया, "हम हिंदू हैं. यदि हम मां काली की मूर्ति को मंदिर में स्थापित नहीं कर सकते तो हम कहां जाएं. इससे तो अच्छा यही है कि धर्म परिवर्तन कर लें."
50 Dalit families in Meerut's Incholi threaten to convert after being allegedly denied to put Goddess Kali idol in the village temple by locals. Rajkumar, a protester says 'We are Hindus, if we can't put a goddess idol in a temple then where should we go? its better to convert' pic.twitter.com/TuiO0zglk4
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2018
दरअसल मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित करने का विरोध करने वाले लोग मंदिर परिसर में कार और ट्रैक्टर पार्क करते हैं. विजय कुमार नाम के एक शख्स ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान उन लोगों ने शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया था और इसी दौरान वहां पर काली मां की प्रतिमा लगाने पर सहमति बनी थी, लेकिन नवरात्र के पहले दिन जब वे प्रतिमा लगाने के लिए गये तो कुछ लोगों ने खुद को मंदिर कमेटी का सदस्य बताकर काली की प्रतिमा लगाने का विरोध किया.
मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एडीएम रामचंद्र ने बताया कि विरोध करने वालों का कहना है कि वे एक मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित करना चाहते थे. लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. मामले की जांच होगी. उनके धर्म परिवर्तन की मांग के बारे में अभी पता नहीं है. मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
Protesters have alleged that they wanted to place an idol in the village temple and they were stopped by other locals. We will investigate the matter, I don't know about the religious conversion demand, matter will be resolved: Ramchandra,ADM(E). #Meerut pic.twitter.com/FWQtY7RKy0
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2018