-
Twitter / @ANI

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना इलाके में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को टक्कर मार दी। मंलगवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक टेंपो और सवारी भरे पिकअप को रौंदता हुआ पलट गया, जिससे हादसा हुआ। हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर है।

टक्कर लगते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, वहीं ट्रक चालक फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह हाइवे से एक टेंपो गुजर रहा था। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक आया और उसने टेंपो को रौंद दिया। टेंपो के आगे सवारी भरकर जा रहे पिकअप वाहन को भी ट्रक ने टक्कर मारी और फिर तेज रफ्तार से पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहा था। हाइवे पर आगे चल रहे एक टेंपो में टक्कर मारी और फिर दूसरे टेंपो को टक्कर मारता हुआ गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में टेम्पो और सवारी गाड़ी पर बैठे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो बरतारा से सवारियां भरकर शाहजहांपुर जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन जंग बहादुर गंज के लिए शाहजहांपुर से सवारियां ले जा रहा था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को उचित सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।