-
ANI

उत्तर प्रदेश के बरेली में पीलीभीत बाईपास पर सोमवार रात एक मोबाइल कंपनी की फोर जी लाइन डालने के लिए सड़क किनारे खुदाई करने के बाद केबल का पाइप काटते समय मिट्टी धंसने से छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार चल रहा है.

गौरतलब है कि पीलीभीत बाईपास पर फहम लॉन और फाइक एन्क्लेव के बीच सड़क किनारे मोबाइल के फोर जी नेटवर्क की केबल डालने के लिए करीब तीन मीटर गहरा और दस मीटर लंबा गड्ढा खोदा गया था. यह काम तीन दिन से चल रहा था.

गड्ढा खुदने के बाद सोमवार रात करीब आठ बजे दस मजदूर उसमें उतरकर केबल का पाइप काटने का काम कर रहे थे. इसी बीच मिट्टी धंसने से सभी मजदूर उसमें दब गए. दो को तत्काल ऊपर खींच लिया गया लेकिन आठ उसमें ही फंसे रह गए. आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद तीन जेसीबी से खुदाई कर मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया. राते साढ़े दस बजे सभी को बाहर निकाला गया. इनमें से छह की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दीनाजपुर के रहने वाले थे.