उत्तर प्रदेश के बरेली में पीलीभीत बाईपास पर सोमवार रात एक मोबाइल कंपनी की फोर जी लाइन डालने के लिए सड़क किनारे खुदाई करने के बाद केबल का पाइप काटते समय मिट्टी धंसने से छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार चल रहा है.
गौरतलब है कि पीलीभीत बाईपास पर फहम लॉन और फाइक एन्क्लेव के बीच सड़क किनारे मोबाइल के फोर जी नेटवर्क की केबल डालने के लिए करीब तीन मीटर गहरा और दस मीटर लंबा गड्ढा खोदा गया था. यह काम तीन दिन से चल रहा था.
Bareilly: 5 labourers died after a mound of clay fell on them earlier tonight while they were installing optical fiber cable for a telephone line at Pilibhit Bypass Road. A case has been registered and a magisterial inquiry has been ordered. The supervisor is being interrogated. pic.twitter.com/Qjjm4dz2xp
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
गड्ढा खुदने के बाद सोमवार रात करीब आठ बजे दस मजदूर उसमें उतरकर केबल का पाइप काटने का काम कर रहे थे. इसी बीच मिट्टी धंसने से सभी मजदूर उसमें दब गए. दो को तत्काल ऊपर खींच लिया गया लेकिन आठ उसमें ही फंसे रह गए. आसपास के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद तीन जेसीबी से खुदाई कर मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया. राते साढ़े दस बजे सभी को बाहर निकाला गया. इनमें से छह की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दीनाजपुर के रहने वाले थे.