-
Twitter / @ANI

कश्मीर के मामले में सभी अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर मुंह की खाने के बाद और पेरिस में जी-7 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बातचीत के बाद पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार शाम को राष्‍ट्र को संबोधित किया।

फ्रांस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी आवाम को संबोधित करते हुए खुद को कमजोर बताते हुए कहा कि आज उनका साथ कोई नहीं दे रहा है। इस दौरान इमरान ने परमाणु युद्ध की धमकी भी दी और कहा कि ऐसे युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और दुनिया तबाह हो जाएगी।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि मैं आज कश्मीर पर बात करने आया हूं। हम कश्‍मीर के लिए किसी भी हद जाएंगे। भारत एक कदम बढ़ाएगा तो हम 2 बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच बातचीत से कश्मीर मुद्दा सुलझेगा। हम वार्ता चाहते हैं लेकिन भारत आतंकवाद की बात उठा देता है।

यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। इस पर इमरान खान ने कहा , 'यूएन की जिम्मेदारी है कि कमजोर के साथ खड़े हों लेकिन वह हमेशा ताकतवर का ही साथ देता है। सवा अरब की आबादी आपकी तरफ देख रही है।' उन्होंने परमाणु हथियारों की धमकी देते हुए कहा कि दोनों तरफ परमाणु हथियार हैं। अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों के साथ पूरी दुनिया तबाह होगी। इमरान ने कहा, 'हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।'

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तान दोनों देशों को प्रभावित करेगा। हम अपने मुल्क में शांति और तरक्की चाहते हैं। भारत और पाकिस्तान को दोनों मुल्कों को शांति और विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी से बहुत बड़ी गलती हुई है।

इमरान ने कहा कि हम कश्मीर मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने में सफल रहे। हमने विश्व के सभी प्रमुख देशों से इस संबंध में बातचीत की। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में 1965 के बाद पहली बार कश्मीर मामले पर चर्चा हुई। इमरान खान ने कहा कि मैं यूएन के जनरल असेंबली में 27 सितंबर को कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करूंगा। वैश्विक मंच पर कश्मीर मामले को उठाऊंगा। कश्‍मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों से बातचीत करुंगा। इमरान खान ने कहा कि भारत अब बालाकोट जैसे हमले नहीं दोहरा सकता है। हम पीओके में पूरी तरह तैयार हैं।

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संघ और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने बाबरी मस्जिद और लिंचिंग मुद्दे का जिक्र किया। भारत हमेशा पाकिस्तान पर आरोप लगाने के मौके तलाशता है। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर पर फैसला लेने का वक्त आ गया है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।