मोदी सरकार में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का दावा है कि देश में हवाई यात्रा करना ऑटो रिक्शा से भी सस्ती हो गई है. सोमवार को गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में नागर विमानन के क्षेत्र में क्रांति देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि साल 2013 में हवाई यात्रा करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या 6 करोड़ थी जो 2018 में 12 करोड़ हो गई है.
गोरखपुर में सोमवार को नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं आपको एक रोचक आंकड़ा देना चाहता हूं, जिससे पता चलता है कि विमानन क्षेत्र में कैसे क्रांति आ गई है।' उन्होंने कहा कि आज आप दो लोग ऑटो रिक्शा में 10 रुपये प्रति किमी किराया देते हैं और ऐसे में प्रति व्यक्ति 5 रुपये प्रति किमी पड़ता है, लेकिन जब आप हवाई सफर करते हैं तो आपको केवल 4 रुपये प्रति किमी ही देना पड़ता है।
Today airfare is less than that of an auto-rickshaw. You'll ask how is that possible? When two people take an auto-rickshaw they pay fare of Rs 10 which means they're charged Rs 5/km but when you go by air you are charged Rs 4/km: Jayant Sinha, MoS Civil Aviation (03.09.2018) pic.twitter.com/orbwOvdDLJ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2018
जयंत सिन्हा ने दावा किया कि दुनिया की तुलना में भारत का विमानन क्षेत्र 20 फीसदी ज्यादा रफ्तार से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हवाई चप्पल पहन कर हवाई सफर करने के पीएम मोदी का सपना पूरा हो रहा है.
सिन्हा ने कहा कि वे गोरखपुर एयरपोर्ट को भी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता एयरपोर्ट के जैसा बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार विमानन क्षेत्र के विकास के लिए लगातार नई नीतियां बना रही है.
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर वासी 3000 रुपये में दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से संभव हो पाया है.
बता दें कि देश में उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के जरिये उत्तर प्रदेश के कई और शहरों से हवाई यात्रा शुरू की जायेगी.