-
ANI

आख़िरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले पर शुक्रवार, 3 अगस्त को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हुए कहा कि मुज़फ्फरपुर में एेसी घटना घट गई जिससे हम शर्मसार हैं. हमें आत्मग्लानि होती है. हमलोग तो ये चाहते हैं कि सीबीआई की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में हो. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले पर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे नीतीश ने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है और उच्च न्यायालय इस मामले की मोनिटरिंग करेगा. नीतीश कुमार पर लगातार विपक्षी पार्टियों द्वारा इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है. विपक्षी दलों ने नीतीश की चुप्पी पर बार-बार उठाए जा रहे सवाल पर शुक्रवार को बिहार सीएम ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में किसी के साथ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी सजा मिलेगी.

मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के बाद नीतीश के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को उनपर हमला करने की बड़ी वजह मिल गई है. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनपर जमकर हमला कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम बिहार के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है. इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हमलोग करवाई करते हैं, छोड़ेंगे किसी को नही? मुझे बहुत पीड़ा है मन में, जिसने पाप किया है वो बख्शा नहीं जाए, ये हम खुद देखेंगे. तंत्र को पारदर्शी बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री आज पटना में कन्या उत्थान योजना का शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने विपक्ष के बार-बार आरोप लगाए जाने के बाद अाज पहली बार इस मामले पर अपनी बात रखी है.