सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र में नासिक के रहने वाले एक किसान ने शिकायत दी है कि अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम से एक लाख रुपये मूल्य के प्याज चुरा लिए हैं। पुलिस इंस्‍पेक्‍टर प्रमोद वाघ ने मंगलवार को बताया कि प्याज की खेती करने वाले किसान राहुल बाजीराव पगार ने सोमवार को प्याज चोरी की शिकायत की है।

राहुल बाजीराव का कहना है कि कलवन तालुका में अपने गोदाम में उसने गर्मी के स्टॉक के रूप में 25 टन प्याज को 117 प्लास्टिक क्रेटों में भरकर रखा था। लेकिन रविवार शाम उसे पता चला कि एक लाख रुपये मूल्य का पूरा प्याज भंडार से गायब है।

इंस्‍पेक्‍टर वाघ ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब उस प्याज को स्थानीय बाजार तथा पड़ोसी राज्य गुजरात में तलाशा जा रहा है।

गौरतलब है कि नई दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में प्याज 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है। प्याज की उपज लेने वाले प्रमुख राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश के कारण प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं।

मंहगी प्‍याज की खबरों के बीच बिहार से भी प्‍याज के चोरी होने की खबरें आ चुकी हैं। बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने एक प्याज गोदाम से 300 से ज्यादा बोरी प्याज चुरा ली और फरार हो गए। चोरी गई प्याज की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।