-
Twitter / @ANI

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। घटना मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले की है। हादसा बदनापुर और करमाड के बीच हुआ।

करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और औरंगाबाद से गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल जा रहे थे।

रात अधिक होने के चलते सभी ने सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर लगा लिया। सुबह इसी पटरी से एक खाली माल गाड़ी गुजरी और 15 मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा द्वारा लिखा गया है.