-
ANI

मध्य प्रदेश में सतना जिले के बीरसिंहपुर में एक अनियंत्रित बस ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सात स्कूली बच्चों और उनके वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, सतना के बिरसिंगपुर में बस और स्कूल वैन की टक्कर में कम से कम 8 लोग घायल हो गए हैं. बच्चे लकी कॉन्वेंट स्कूल के थे.

बताया जा रहा है कि सतना के लकी कॉन्वेंट की मार्शल गाड़ी बच्चों को लेकर जा रही थी. तभी सेमरिया रोड में गुढ़वा के पास यह हादसा हुआ. तेज रफ़्तार बस सेमरिया की ओर से आ रही थी जो अचानक अनियंत्रित होकर स्कूली बस से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि स्कूल मैजिक सड़क से दूर जा गिरी और उसके के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में 7 बच्चों और मैजिक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सतना जिले के पुलिस अधिकारियों को हादसे की सूचना दी और बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर कई घायल बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया तो वहीं मतृकों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सतना के तुरकहा बिरसिंगपुर के पास स्थित लकी कॉन्वेंट स्कूल की स्कूल मैजिक छात्रों को लेकर निकली थी. वहीं राजू कोच बस क्रमांक MP-17 P 0885 रीवा से चित्रकूट के लिए रवाना हुई थी, कि तुरकहा बिरसिंगपुर के पास यह हादसा हो गया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मृतक बच्चों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है. हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें.