
मध्य प्रदेश के इंदौर के एक पांच सितारा होटल में सोमवार (21 अक्टूबर) सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने की यह घटना इंदौर के विजय नगर के कॉर्पोरेट क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट होटल में हुई।
विजय नगर थाना इलाका इंदौर के बेहद पॉश इलाकों में से एक है। इस होटल में इतनी भयानक आग लगी है कि लोगों को होटल से बाहर निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
माना जाता है कि होटल की इमारत के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। एक बचाव दल मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रहा है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली कराया जा रहा है।
कई लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कुछ लोगों के अभी भी होटल में फंसे होने की आशंका है।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यहां देखें हादसे का वीडियो:
Indore fire in golden gate hotel...#Fire pic.twitter.com/CcDoyteHsC
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) 21 October 2019
समाचार एजेंसी एएनआई ने मौके तस्वीरें साझा की हैं जहाँ हम देख सकते हैं कि होटल के आगे के क्षेत्र में भयंकर आग लगी हुई है।

इसी तरह की एक अन्य घटना में, आज महाराष्ट्र के भिवंडी में एक गोदाम में आग लग गई। मौके पर फायर टेंडर पहुंच गए हैं।