-
Twitter / @ANI

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खाटलपुरा घाट के पास गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं। यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई जब काफी संख्या में लोग नाव पर सवार होकर खाटलपुरा घाट पर गणपति को विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक नाव में 18 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश जारी है।

पिपलानी इलाके के लोग आज सुबह करीब 4 बजे चल समारोह के साथ एक बड़ी गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर पहुंचे थे, जहां मूर्ति को क्रेन के सहारे तालाब में विसर्जित किया जा रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिसमें सवार 18 लोग डूब गए, जिनमें से 6 तैरकर तालाब से घाट पर आ गए जबकि 12 लोग पानी से बाहर नहीं निकल सके।

सूचना मिलने पर आनन-फानन पुलिस प्रशासन, नगर निगम, होमगार्ड, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खबर लिखे जाने तक 11 शव निकाले जा चुके हैं।

हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ''यह हादसा वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया है। इस मामले की जांच भी की जाएगी।''