अस्पताल में भर्ती बलात्कार पीड़िता.
अस्पताल में भर्ती बलात्कार पीड़िता.एएनआई

उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोविंदनगर की एक कालोनी में तीन भाईयों ने शनिवार की सुबह 15 साल की एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसी बीच 20 घंटे के अंदर गैंगरेप के आरोपी एक भाई हरिओम की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक हरिओम की मां का आरोप है कि उसका बेटा घर पर था तभी बलात्कार पीड़िता के पिता, बुआ, भाई, बहन सहित कई परिवारवाले घर में घुस आए और उनके बेटे की हत्या कर दी.

मृतक हरिओम की मां का आरोप है कि आरोपियों ने पहले उनके बेटे की बेल्टों से जमकर पिटाई की और उसके बाद गला घोंटकर उसकी जान ले ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भी मौत का कारण गले की हड्डी टूटना आया है.

मृतक के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पीड़ित किशोरी के पिता समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.