
45 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री की शुक्रवार की रात को एक सड़क दुर्घटना मेुं असामयिक मौत हो गई. वे अपने सहयोगी संजीव मिश्रा के साथ शूटिंग के लिये जा रही थीं तभी एक कार ने उनकी मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी.
यह दुर्घटना भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी शहर से कुछ दूर एक छोटे से गांव के नजदीक रात करीब 8.30 बजे हुई.
पुलिस अधीक्षक एसपी गांगुली ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त दुर्घटना चित्तौनी गांव के पास हुई. प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया ने गांगुली के हवाले से लिखा, ''भोजपुरी अभिनेत्री मनीषा राय की मौके पर ही मौके पर मौत हो गई.''
कहा जा रहा है कि मनीषा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि मिश्रा चोटिल हुए हैं. खबरों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया. राय के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया. भोजपुरी अदाकारा ने लघु फिल्म कोहबर में काम किया था.
हाल ही में दो मराठी कलाकारों - प्रार्थना बेहरे और अनिकेत विश्वासराव - महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई एक्स्प्रेसवे पर तब सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. यह दुर्घटना तक हुई जब कलाकार अपने स्टाईलिस्ट और चालक के साथ आगामी फिल्म मस्का के प्रमोशन के लिये कोल्हापुर के रास्ते में थे. इस दुर्घटना में बेहरे को चोट लगीं जबकि विश्वासराव बाल-बाल बचे.
एक्स्प्रेसवे कंट्रोलरूम के एक अधिकारी ने मिडडे को बताया, ''जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां पर सड़क किनारे खराब हुआ एक टेम्पो खड़ा हुआ था. जैसे ही चालक ने उससे बचने के लिये तेजी से कार मोड़ी वह डिवाइडर में जा घुसी.''
इससे पहले अप्रैल के महीने में दो कन्नड़ अभिनेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. टीवी सीरियल अभिनेता रचना (23) और जीवन सुरेश (25) की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिसमें उनकी मौत हो गई. दोनों ही कलाकारों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
A 45-year-old Bhojpuri film actress was killed in a road accident in #Ballia #UttarPradesh . #ManishaRai, who has featured in short films including Kohbar, was on her way to a shoot on a motorcycle when a car hit her motorbike. pic.twitter.com/OCUhHkKluX
— Ketki Chaturvedi (@KetkiChaturvedi) May 19, 2018