इतावली बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी स्क्रैम्बलर 1100 बाइक को लांच किया है. कंपनी ने अपनी इस बाइक को तीन वेरियंट्स में लांच किया है जिन्हे कंपनी ने कई खास फीचर्स से लैस किया है. बाइक में फुली डिजिटल ड्यूल-एलिमेंट LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ rpm इंडीकेटर पर कस्टम रेट्रो स्केल दिया गया है. इसके साथ ही बाइक में काफी दमदार इंजन दिया गया है.
कंपनी ने बाइक को जिन तीन वेरियंट्स में पेश किया है उनमें स्टैंडर्ड डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपए, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की कीमत 11.12 लाख रुपए और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है.
इसमें मॉन्सटर 1079 cc इंजन दिया है जोकि 7500 rpm पर 85bhp की पावर और 4750 rpm पर 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड यूनिट से लैस है. इसमें तीन राइडिंग मोड और 5 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) दी जाएगी।
बाइक में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के साथ राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS दिए गए हैं. स्क्रैम्बलर 1100 के फ्रंट में ट्विन 330mm डिस्क और रियर में 245mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में ABS स्टैंडर्ड दिया गया है.
स्क्रैम्बलर 1100 का डिजाइन दुकाटी स्क्रैम्बलर के बेस मॉडल पर ही बेस्ड है। हालांकि, यह स्क्रैम्बलर 800 के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखती है. इसमें ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट हैं और इसका डिजाइन टिपिकल नॉन रेट्रो है. इसमें 'X' पैटर्न हेडलाइट दी गई है. बाइक में नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम है, जो ऐल्युमिनियम डबल साइडेड स्विंगआर्म से लैस है. इसके अलावा इसमें 10 स्पोक अलॉय वील्ज हैं. फ्रंट वील 18 इंच का है और रियर वील 17 इंच का. बिना ईंधन के इस बाइक का वजन 206 किलोग्राम है.
स्क्रैम्बलर 1100 की बुकिंग अगस्त के पहले सप्ताह में ही शुरू हो गई थी. अलग-अलग डीलर के आधार पर एक लाख से दो लाख रुपये तक में इसकी बुकिंग की जा रही है.