जापानी बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी हाइपरस्पोर्ट बाइक निंजा एच2 , एच2कार्बन और एच2आर के नए वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. इनकी कीमत 34.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इन मॉडल्स में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए गए हैं. निंजा एच2 में अब पहले से ज्यादा पावरफुल 231 hp पावर वाला इंजन दिया गया है.
इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को देखते हुए कंपनी ने कावासाकी निंजा एच2कार्बन और एच2आर की कीमत 41 लाख और 72 लाख रुपए रखी है.
पावरफुल इंजन के अलावा इसमें नया टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंटशन, राइडीयोलोजी "द ऐप" द्वारा व्हीकल इंफो, राइडिंग लॉग, टेलीफोन नोटिस और दूसरी सेटिंग्स को सेट किया जा सकता है. वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्रेक के लिए ब्रेम्बो स्टाइलेमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और टर्न इंटिकेटर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कावासाकी का 'हाइली ड्यूरेबल' पेंट दिया गया है जो इस पर लगने वाले कुछ स्क्रैच को अपने आप ठीक कर देगा.
साल 2019 में मिलने वाली कावासाकी निंजा एच 2 मॉडल में अब 200 ब्रेक हॉर्स पावर की जगह 230 बीएचपी पावर जेनरेट होगा. इसके साथ टू-व्हीलर में ईसीयू, एयर इनटेक्स, स्पार्क प्लग्स और एयर फिल्टर को भी अपडेट किया गया है. इसके अलावा एक और खास बात यह है कि इसके वजन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और बिना ईंधन के इस बाइक का वजन 238 किलोग्राम रहेगा.
निंजा एच2 के वेरिएंट में नए ब्रिजस्टोन टायर, ब्रेम्बो कैलिपर्स शामिल है. इस बार निंजा एच 2 रेंज में नई टीएफटी स्क्रीन लगी होगी जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रहने वाली है. इसमें कावासाकी कंपनी का राइडियोलॉजी ऐप भी होगा जो राइडिंग लॉग्स, सर्विस इंटरवल अपडेट और फ्यूल लेवल्स को समय-समय पर बताता है.
इसके अलावा बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक में ब्रिजस्टोन आरएस 11 स्पोर्ट्स टायर लगाए गए हैं. निंजा एच2 की कीमत 72 लाख रुपये और एच2कार्बन की कीमत 41 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है. इन तीनों मॉडल्स को भारत में कंप्लिटली बिल्टअप (सीबीयू) यूनिट के तौर पर भारत में इंपोर्ट किया जाएगा.
इसकी बुकिंग एक सितंबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगी और बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को इनकी डिलीवरी अगले साल की जाएगी.