चीन से लौटे दो व्यक्तियों के नए किस्म के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में मुंबई के एक सरकारी अस्पताल के अलग वॉर्ड में रखा गया है। गौरतलब है कि चीन में इस जानलेवा वायरस ने कहर मचाया हुआ है और इसकी चपेट में आकर अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 830 लोगों के इससे पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।
चीन में कोरोनावायरस के मद्देनजर बृह्ममुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में एक अलग वॉर्ड बनाया है। बीएमसी में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केस्कर ने बताया, 'ऐसे लोगों के निदान और उपचार के लिए एक अलग वॉर्ड बना दिया गया है जिनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका है।'
केस्कर ने बताया कि निकाय के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन से यहां आए दो लोगों को निगरानी में रखा है। उन्हें हल्का जुकाम है और सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं। निगरानी में रखे गए दोनों व्यक्तियों के बारे में और विवरण का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नियुक्त डाक्टरों से कहा गया है कि चीन से आने वाले किसी भी यात्री में अगर कोरोनावायरस से संक्रमित होने के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें इस वॉर्ड में भेजने को कहा गया है।
इसके अलावा निजी प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को भी चीन से लौटे और इस तरह के लक्षण वाले लोगों का पता चलने पर उन्हें इस वॉर्ड में भेजने को कहा गया है। कस्तूरबा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कस्तूरबा अस्पताल के अलावा पुणे के नायडू अस्पताल में भी एक अलग वॉर्ड बनाया गया है।
कोरोनावायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह जो सामान्य जुकाम से लेकर श्वास तंत्र की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है। चीन में जिस वायरस से संक्रमित होकर लोगों की जान जा रही है, वह इससे अलग किस्म का है और इसे पहले कभी नहीं देखा गया। कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, हांफना आदि लक्षण नजर आते हैं।
इस खतरनाक वारयस को लेकर केरल के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में सभी चार हवाईअड्डों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन से वापस आने वाले लोगों को जिला चिकित्सा अधिकारियों को सूचित करना चाहिए। बता दें कि रहस्यमयी वायरस चीन के एक शहर में कहर बनकर टूटा है। इस कारण एहतियातन, दिल्ली, मुंबई व कोलकाता एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
ऐसा अनुमान लगाया है कि चीन के वुहान में इस वायरस के फैलने की सबसे बड़ी वजह चीनी करैत और कोबरा हैं और इनकी वजह से ही इस बार सर्दियों में लोगों को इस वायरस का शिकार होना पड़ा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)