जलते कोयले पर नंगे पाँव चलने का अनुष्ठान करते एक भक्त की सांकेतिक तस्वीर
जलते कोयले पर नंगे पाँव चलने का अनुष्ठान करते एक भक्त की सांकेतिक तस्वीररायटर्स

रविवार को भारत के दक्षिणपश्चिमी राज्य कर्नाटक के एक मंदिर में आयोजित उत्सव के दौरान एक 37 वर्षीय पुजारी जलते कोयलों पर नंगे पैर चलने का कारनामा दिखाते दौरान पैर फिसलने से जलते लाल अंगारों पर जा गिरा जिसे अग्निकुंड कहा जाता है.

पुजारी की पहचान कर्नाटक के रामानगरा शहर के श्री रेवन्ना सिद्धेश्वर स्वामी मंदिर के विजय कुमार के रूप में हुई है. वह मंदिर में जलते कोयलों पर नंगे पैर चलने का कारनामा दिखाने के दौरान मुंह के बल जलते हुए कोयलों पर जा गिरा.

यह घटना रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे उस समय हुई जब विजय ने हाथ में तलवार लेकर अग्निकुंड में चलना प्रारंभ किया. टाईम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक वह अग्निकुंड की आधी दूरी पार कर चुका था जब उसका पैर फिसला और यह हादसा हुआ.

उसका भाई मंजूनाथ और मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति तुरंत उसकी मदद के लिये पहुंचे. कुमार को बचाने के दौरन मंजूनाथ और एक अन्य पुजारी भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए.

श्री रेवन्ना सिद्धेश्वर स्वामी क्षेत्र अभिवृद्धि सेवा ट्रस्ट के एक पदाधिकारी के हवाले से टीओआई ने लिखा, ''दोनों को तुरंत रामनगर शहर के एक स्थानीस अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें इलाज के लिये बेंगलुरू शहर के सेंट जाँस मेंडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया.''

उन्होंने आगे कहा, ''मंजूनाथ के पैरों पर जलने की चोट है जबकि उसके भाई कुमार के पैरों, छाती और हाथों पर चोट है. दोनों ही खतरे से बाहर हैं.''

यूट्यूब पर इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुमार को जलते कोयलो पर चलते और मुंह के बल गिरते साफ देखा जा सकता है. साथ ही दो लोगों को उनकी मदद के लिये आगे आकर उन्हें अग्निकुंड से बाहर निकालते भी देखा जा सकता है.

कुमार के पैरों का करीब 60 प्रतिशत जलने का इलाज किया गया जबकि बाकी दो लोग 15 से 20 प्रतिशत तक जले हैं. तीनों घायलों को बाद में इलाज के लिये बेंगलुरू के सेंट जाँस मेंडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया.

आग पर चलना क्या है?
यह नंगे पैर जलते कोयलों या गर्म पत्थरों पर चलने का कारनामा है जिसे पूरे भारत में कई लोग करते हैं. इस वर्ष रंगों के त्यौहार होली पर गुजरात के एक गांव के निवासी जलते कोयलों पर चले. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उम्र के लोग जलते कोयलों पर नंगे पैर चले.

वीडियो नीचे देखें (चेतावनीः वीडियो में ग्राफिक सामग्री है)