भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के हाथों 3 टेस्ट मैचों में हारने के साथ भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है. सीरीज का पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि इस वीडियो में विजय माल्या भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचा है.
#WATCH: Vijay Mallya seen entering The Oval cricket ground in London's Kenington. The 5th test match between India and England is being played at the cricket ground. #England pic.twitter.com/NA3RQOKkRJ
— ANI (@ANI) September 7, 2018
विजय माल्या लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे आखिरी और पांचवे टेस्ट के पहले दिन पहुंचा था. स्टेडिम में एंट्री करते हुए माल्या का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब भारत से भागने के बाद माल्या भारत का कोई मैच देखने पहुंचा है. पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वह भारत का मैच देखने स्टेडियम पहुंचा था, जहां उसे हूटिंग का सामना करना पड़ा था.
क्रिकेट स्टेडियम के बाहर विजय माल्या को देखकर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और भारत वापस आने के सवाल किए. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो भारत वापस जाएंगे तो उसने कहा, ''इसका फैसला कोर्ट करेगा और इस बारे में वह मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहता.''
#WATCH: Vijay Mallya when asked if he will go back to India says, "judge will decide," outside The Oval in London's Kennington. pic.twitter.com/CmJY6YU9Um
— ANI (@ANI) September 8, 2018
याद रहे कि इससे पहले 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी विजय माल्या भारत और दक्षिण अफ्रीका का एक मैच देखने पहुंचा था. इस दौरान जब वह स्टेडियम में एंट्री कर रहा था तो वहां मौजूद भारतीय दर्शकों ने जमकर हूटिंग की और 'चोर..चोर' चिल्लाना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
#VijayMallya is at the satidum... And he receives an India style boo boos... #INDvSA pic.twitter.com/k3xOOhDnZr
— Falafel (@falafelly) June 11, 2017