-
ANI

कुछ दिन पूर्व दिल्ली के मोतीनगर में कार में तोड़फोड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक कांवड़िए को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्ला है और वह उत्तम नगर का रहने वाला है. इसके अलावा उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है और उसके खिलाफ पहले से ही चोरी करने का मामला दर्ज है.

गौरतलब है कि सात जुलाई को दिल्ली के मोतीनगर में कांवड़ियों ने छोटी सी बात पर भारी उपद्रव किया था और बीच सड़क पर एक कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया था. कार की मालकिन को नजदीक के मेट्रो स्टेशन में छिपकर जान बचानी पड़ी थी. इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

इस मामले में गिरफ्तार किये गए 26 साल के अनपढ़ आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्ला है और वह उत्तम नगर के आनंद विहार इलाके में रहता है. उसपर पहले से ही घर में चोरी करने का एक केस उत्तम नगर थाने में दर्ज है. आरोपी की पहचान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो क्लिप के आधार पर हुई.

पुलिस के मुताबिक उसने कांवड़ियों के उन तमाम रास्तों और शिविरों में जाकर छानबीन की जहां कांवड़िए आते जाते रहते हैं. इसके बाद वीडियो के जरिए राहुल का सुराग मिला. इस रास्ते पर कुल नौ शिविर हैं, जिनके रजिस्टरों में कांवड़ियों के नाम भी लिखे होते हैं. अभी इस मामले में 15 से ज्यादा कांवड़ियों की तलाश की जा रही है, जो तोड़फोड़ में शामिल थे. कुछ लोगों के बारे में राहुल ने भी सुराग दिए हैं.

पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ने बताया, 'एक कांवड़िये के हाथ में शीशे से चोट लग गई थी और खून बहने लगा था. इसके बाद कांवड़ियों के समूह में अफवाह फैल गई कि एक कांवड़िये को बुरी तरह पीटा गया है और उसके हाथ से खून निकल रहा है. इसके बाद कांवड़िये ज्यादा उत्तेजित हो गए और उन्होंने कार में तोड़-फोड़ कर दी.'

गौरतलब है कि 7 अगस्त को कांवड़ियों के समूह ने एक कांवड़िए को टक्कर लगने के बाद महिला की कार में डंडों और हॉकी तोड़-फोड़ की थी और बाद में उसे पलट दिया था. हालांकि, इस घटना में महिला और उसके दोस्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और दोनों मौके की नजाकत को भांप गए और पहले ही घटनास्थल से निकल लिए.