-
Twitter

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दावा किया है कि ईस्टर पर हुए सीरियल बम धमाकों में शामिल ज्यादातर आतंकियों को मार गिराया गया है या फिर अरेस्ट कर लिए गए हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि देश में हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने इस्लामी कट्टरपंथ से निपटने के लिए कठोर कानूनों की योजना बनाई है और श्रीलंका में गैरकानूनी तरीके से शिक्षा दे रहे विदेशी मौलवियों को देश से बाहर किया जाएगा।

बता दें कि ईस्टर संडे के दिन हुए 8 बम धमाकों में कम से कम 40 विदेशियों सहित 253 लोग मारे गए थे। ये हमले तीन गिरिजाघरों और तीन होटलों को निशाना बनाकर किए गए थे। पीएम ने एक बयान में कहा कि इन हमलों को 'छोटे लेकिन संगठित समूह' ने अंजाम दिया। विक्रमसिंघे ने कहा, 'इनमें से ज्यादातर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ को मार गिराया गया है। अब हमारे यहां हालात सामान्य हो रहे हैं।'

हमलों के बाद से 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि देश में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के करीब 140 समर्थक हैं।

इस बीच द्वीपीय देश ने तीन क्षेत्रों को छोड़कर रविवार को देशव्यापी रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटा लिया। गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए आठ विस्फोटों के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखरा ने बताया, 'आज रात राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू नहीं है। कर्फ्यू केवल कलमुनाई, सामंथुरई और चावलाकेड क्षेत्रों में रविवार शाम पांच बजे से लागू रहेगा।'