ओला चालक ने बेंगलुरू में कथित रूप से एक महिला का उत्पीड़न किया. (सांकेतिक तस्वीर)
ओला चालक ने बेंगलुरू में कथित रूप से एक महिला का उत्पीड़न किया. (सांकेतिक तस्वीर)गेटी इमेजेस

हाल ही में आॅनलाइन टैक्सी सेवा ओला कैब्स के वाहन चालक को एक महिला यात्री का उत्पीड़न करने, उसे नग्न होने को मजबूर करने, नग्नावस्था में उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर व्हाट्सएप पर पोस्ट करने की शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया है.

यह घटना शुक्रवार, 1 जून को सुबह करीब 2 बजे से आसपास घटित हुई बताई जा रही है. छेड़छाड़ का शिकार हुई 26 वर्षीय महिला ने तुरंत पुलिस को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी.

बताया जाता है कि पुलिस ने वाहन चालक अरुण वी को शिकायत मिलने के तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उन्होंने पीड़ित द्वारा अपनी शिकायत में किये गए दावों की पुष्टि के लिये घटना की अधिक छानबीन भी की.

इस ताजा घटना ने ओला की प्रतिद्वंदी कंपनी उबर के एक चालक द्वारा की गई उस घटना की यादें ताजा कर दीं जिसमें उसने एक महिला यात्री को गाड़ी में लाॅक करने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की थी.

अल सुबह की घटना
बेंगलुरू का हवाईअड्डा शहर के बाहरी छोर पर स्थित है और वहां पहुंचने से पहले एक टोल बूथ को पार करना पड़ता है. शुक्रवार की यह घटना उस समय हुई जब अरुण ने टोल बूथ पर जाने वाले रास्ते के लिये सीधे न जाकर महिला यात्री से कहा कि वह उसे वैकल्पिक मार्ग से ले जा रहा है और रास्ता बदल लिया.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया है कि अरुण ने कार को एक सुनसान स्थान पर रोक दिया और उसके गाड़ी में लाॅक कर दिया. उसने बताया कि उसके बाद उसने उसपर हमला करते हुए उसका फोन छीन लिया और अपने दोस्तों को बुलाकर उसके साथ बलत्कार करने की धमकी दी.

इसके बाद उसने पीड़ित को कपड़े उतारने पर मजबूर किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर व्हाट्सएप पर शेयर कर दीं. बेहद डरी हुई महिला ने अरुण से रहम की भीख मांगी और उससे वायदा किया कि वह इस सबके बारे में किसी के कुछ नहीं बताएगी. इसके बाद अरुण ने उसे हवाईअड्डे पर छोड़ा जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने दिया ओला को नोटिस
चालक की गिरफ्तारी के बाद, एनडीटीवी ने बेंगलुरू के पुलिस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह के हवाले से कहा, ''महिला की ईमेल के आधार पर हमने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हम घटना के बारे में बिना समय गंवाए पुलिस को सूचित करने के लिये महिला की सराहना करते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''हमनें ओला कैब्स को नाटिस जारी कर पूछा है कि आखिर क्यों इस वाहन चालक का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया गया था.''

इस बीच ओला के प्रवक्ता ने कहा, ''हमें सफर के दौरान उपभोक्ता के साथ हुए दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव का बेहद अफसोस है. हम ऐसी घटनाओं को लेकर काफी गंभीर हैं और हमनें तत्काल कार्रवाई के रूप में चालक को अपने प्लेटफार्म से ब्लैक लिस्ट कर दिया है.''