-
ANI

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान आपस में भीड़ गए और दोनों के बीच जमकर गालीगलौज और मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक, शिलापट्ट में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं था, जिसको लेकर शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया।

इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई की। हैरानी वाली बात तो यह है कि इस दौरान मौके पर योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन भी मौके पर मौजूद थे। ये मारपीट कलेक्ट्रेट में चल रही जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान हुई। दोनों नेताओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रूके।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी बार-बार कहते हुए सुने जा सकते हैं कि सांसद कौन है। सवाल-जवाब के दौर के बाद सांसद शरद त्रिपाठी अपना आपा खो बैठे और जूता निकाल कर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को पीटने लगे। हालांकि मेंहदावल से बीजेपी विधायक राकेश सिंह भी अपनी सीट से उठे और शरद त्रिपाठी के पास पहुंचे और उसी अंदाज में जवाब दिया, लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि विधायक जी ने अपने जूते नहीं निकाले थे।

विडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी इंजिनियर से कुछ सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच विधायक राकेश सिंह उन सवालों में कूद पड़ते हैं।

सांसद शरद त्रिपाठी ने शिलापट्ट में नाम न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा- यह किसी गाइडलाइन में है।
इस पर विधायक राकेश सिंह बोले- ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है... आप क्या हैं।
शरद त्रिपाठी- मैं सांसद हूं।
बीजेपी विधायक- आप फंडामेंटल राइट्स के मुताबिक बात कर लीजिएगा।
सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे क्यों बात करूंगा।
बीजेपी विधायक- क्यों नहीं करेंगे।
सांसद शरद त्रिपाठी- मैं इंजिनियर से बात करूंगा।
राकेश सिंह- विधायक का नाम है।
सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे बात क्यों करूं? अभी तुम्हारे जैसे कितने विधायकों को पैदा किया हूं।
राकेश सिंह- जूता निकालें।

इसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी जूता निकालकर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को जमकर पीटते हैं। इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक खुद को छुड़ाकर शरद त्रिपाठी के पास पहुंचते हैं और सांसद पर कई थप्पड़ बरसाते हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन तीन हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया और कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सांसद को सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया । बाद में बीजेपी विधायक राकेश कुमार सिंह बघेल के आक्रोशित समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की। विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

-
Twitter

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाई और बीजेपी एमपी शरद त्रिपाठी की जान बचाने के लिए कलेक्टर के दफ्तर के पिछले गेट से उन्‍हें निकाला। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा, 'मुझे इस घटना पर खेद है और मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। जो कुछ भी हुआ वह मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था। अगर मुझे राज्य प्रमुख द्वारा बुलाया जाता है तो मैं अपनी बात रख दूंगा।'

उधर, उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, 'हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है। सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।'