भारतीय जनता पार्टी के से एक विधायक अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. बसनागोदा पाटिल यतनाल नामक विधायक का कहना है कि यदि वह गृह मंत्री होते तो पुलिस को बुद्धिजीवियों को गोली मारने का आदेश दे देते. विजयपुरा के विधायक ने उदारवादी और बुद्धिजीवीयों को देश विरोधी करार दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यतनाल ने कहा, "यह लोग (बुद्धिजीवी) इस देश में रहते हैं और यहां कि सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए हम लोग टैक्स देते हैं. इसके बाद वे भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगाते हैं. हमारे देश को इन बुद्धिजीवियों और धर्म निरपेक्ष लोगों से किसी और के बजाए सबसे ज्यादा खतरा है." उन्होंने यह बातें कारगिल दिवस के मौके पर कहीं.
Intellectuals live in this country&use all facilities for which we pay tax.Then they raise slogans against our Army.India faces grave danger from them.If I was Home Min,I would have issued orders to shoot them:Basanagouda Patil Yatna,Karnataka BJP Leader in Vijayapura (26/7/2018) pic.twitter.com/kxxGUKdSvC
— ANI (@ANI) July 27, 2018
इससे पहले विधायक ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने स्थानीय पार्टी के पार्षदों से मुस्लिमों की मदद ना करने के लिए कहा था. यतनाल 1994 से 1999 के बीच बीजेपी के विधायक और 1999 से 2009 के बीच बीजापुर से सांसद रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान यतनाल ने 2002 से 2004 के बीच वस्त्र और रेलवे राज्य मंत्री का पदभार संभाला था.
साल 2010 में यतनाल से बीजेपी का दामन छोड़कर जनता दल (सेक्युलर) का हाथ थाम लिया था. एक साल बाद ही वह जेडीएस छोड़कर स्वतंत्र एमएलसी बन गए. हालांकि साल 2013 में वह वापस बीजेपी में लौट आए.