-
ANI

बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया में एक युवक की हत्या में शामिल होने के संदेह में उग्र भीड़ ने एक महिला की पिटाई करने के बाद उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना रविवार को लापता हुए 19 वर्षीय विमलेश शाह का शव सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक के नजदीक बरामद होने के बाद हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमलेश रविवार को कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण के लिए नामांकन को लेकर आरा गया था जहा से उसकी परिजनों से बात भी हुई थी. इसके बाद सोमवार को अचानक बिहिया के रेड लाईट एरिया इलाके में उसका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. जिसके बाद परिजन समेत ग्रामीण हत्या किए जाने के आरोप लगाकर सड़क पर उतर आये.

आशंका थी कि विमलेश की हत्या की गई है और बिहिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेड लाइट एरिया में रहने वाली एक महिला पर हत्या का शक था. इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और ग्रामीणों ने स्थानीय बाजार में कई दुकानों और महिला के घर में आग लगा दी. इसके साथ बेकाबू भीड़ ने महिला को खींचकर सड़क पर निकाला और उसकी पिटाई करते हुए सरेआम उसके कपड़े फाड़ दिये और उसे निर्वस्त्र करके घुमाया.

पुलिस अधीक्षक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि भीड़ ने पास से गुजर रही ट्रेन पर पथराव भी किया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को हिंसा पर उतारू लोगों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसके अलावा भीड़ की ओर से भी पुलिस पर गोलीबारी की गयी. उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

इस मामले में स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर पटना क्षेत्र के आईजी नैय्यर हसनैन खां ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिहिया के एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.