-
Twitter

मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक युवती के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है. वीडियो में मेघा शर्मा नाम की मॉडल बिल्डिंग के वॉचमैन पर थप्पड़, लात और घूंसे बरसाते दिख रही है. इस दौरान वॉचमैन ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा.

मामले में पुलिस ने मेघा शर्मा का बयान दर्ज किया है लेकिन अभी तक उस पर किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है. मेघा शर्मा ओशिवारा के एक रिहायशी इमारत में पीजी में रहती है.

यह घटना 25 अक्टूबर को रात तीन बजे हुई, जब वह मॉडल बिल्डिंग से शराब के नशे में नीचे उतरी और वॉचमैन को सिगरेट खरीद कर लाने को कहा. वॉचमैन ने सिगरेट खरीदकर लाने से साफ मना कर दिया, इसके बाद उसने वॉचमैन पर थप्पड़, लात घूंसे बरसाए.

वॉचमैन ने सोसाइटी के सेक्रेटरी से शिकायत की जिसके बाद 100 नंबर पर काल की गई. इसी बीच मेघा शर्मा ने भी 100 नंबर पर काल कर पुलिस को बुला लिया लेकिन ओशिवारा पुलिस के पहुंचने पर इस लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.

पुलिस उसे साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाना चाहती थी लेकिन मेघा शर्मा लिफ्ट से बाहर आने को तैयार नहीं थी और गालियों की बौछार करते हुए पुलिस के सामने अपने कपड़े उतारने लगी.

इसके बाद महिला कांस्टेबल न होने के चलते पुलिस उसे बिना हिरासत में लिए वहां से चली गई. फिलहाल पुलिस ने सोसाइटी के सेक्रेटरी और वॉचमैन का बयान दर्ज कर लिया है. इसके अलावा मेघा शर्मा का बयान भी दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है