उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई का कत्ल महज इसलिये कर दिया क्योकि भाई ने उसकी जींस पहन ली थी. दूसरा भाई इससे काफी नाराज होकर लड़ने लगा. इसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को इस मामूली बात पर चाकू से गोद डाला.
जींस पहनने से बड़े भाई को इस कदर गुस्सा आया कि उसने घर में ही छोटे भाई पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया. महज जींस के लिए छोटे भाई के क़त्ल का आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
Tharwai(Allahabad): A man stabbed his younger brother to death allegedly after an argument over a pair of jeans. Police have registered a case, the culprit Rajendra is on the run. (23.8.18) pic.twitter.com/GzzNgGmSSP
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2018
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थरवई थाना क्षेत्र के बहमलपुर निवासी फूलचंद्र के तीन बेटे राजेंद्र, महेंद्र और सुरेंद्र एक साथ ही रहते थे. गुरुवार की सुबह फूलचंद्र के बड़े बेटे राजेंद्र की अपने सबसे छोटे भाई सुरेंद्र से जींस की पैंट को लेकर कहासुनी हुई थी. उस समय परिजनों ने दोनों को शांत करा दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद जब राजेंद्र घर के कमरे में खाना खा रहा था, उसी समय छोटा भाई सुरेंद्र किसी काम से उसी कमरे में पहुंचा.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र ने जैसे ही सुरेंद्र कमरे में देखा, उसपर चाकू से हमला कर दिया जिससे सुरेंद्र की हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घर के एक सदस्य का कहना है कि उसे अभी तक इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी छोटी सी बात के लिए एक भाई ने भाई की हत्या कर दी.