ट्रम्प, पुतिन और जिनपिंग ने 2018 के विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में स्थान पाया है. [फाइल फोटो]रायटर्स

फोर्ब्स पत्रिका ने 2018 के सबसे शक्तिशाली लोगों की अपनी सूची जारी कर दी है. यह पत्रिका 7.5 बिलियन लोगों में से दुनिया के प्रति 100 मिलियन लोगों के लिये एक व्यक्ति का चुनाव करती है. वैश्विक नेताओं से लेकर तकनीकी गुरुओं और खेल जगत की हस्तियों तक, इस सूची में सिर्फ उन लोगों को चुना जाता है जिनके ''काम सबसे अधिक बोलते और महत्व रखते हैं.''

इस बार 17 नए व्यक्तियों ने इस सूची में स्थान पाने में कामयाबी हासिल की है. इनमें सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान अल सउद शीर्ष 10 में स्थान बनाने में सफल रहे हैं जबकि फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फैंटिनो खेल जगत के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति की उपाधि पाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा पहली बार शमिल होने वालों में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोडो भी शामिल हैं.

यह हैं विश्व के शीर्ष 5 शक्तिशाली व्यक्तिः

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंगरायटर्स

शी जिनपिंग: चीन के राष्ट्रपति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गद्दी से हटाकर पहली बार सूची के शीर्ष पर काबिज हुए हैं. शी जिनपिंग चीन की इकलौती शासन करने वाली पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाईना या सीपीसी के महासचिव हैं. फोब्र्स के अनुसार इस वर्ष मार्च के महीने में चीन की कांग्रेस द्वारा किये गए संविधान में संशोधन के बाद जिनपिंग इस सूची के शीर्ष पर पहुंचे हैं. जिनपिंग के प्रभाव को और अधिक बढ़ाने के अलावा इस संशोधन ने उनके राज करने के समय को भी असीमित कर दिया है. फोर्ब्स का यह भी कहना है कि चीनी नेता ''बेहद शानदार व्यक्तित्व के स्वामी हैं'' और उनकी लोकप्रियता सीपीसी के संस्थापक चेयरमैन माओ से कम नहीं है.

8 मई को हुआ व्लादिमीर पुतिन का शपथग्रहण समारोहरायटर्स

व्लादिमीर पुतिनः लगातार चार वर्षों तक फोब्र्स की सूची के शीर्ष पर काबिज रहने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विश्व का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना गया है. रूस में उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि मार्च में हुए चुनावों में उन्होंने 77 प्रतिशत मत के साथ एक बार फिर चुनाव में जीत हासिल की है. इसे सोवियत संघ के विघटन के बाद से जीत का सबसे बड़ा अंतर कहा जा रहा है. पुतिन अब जोसफ स्टालिन के बाद सबसे अधिक समय तक सत्ता में बने रहने वाले रूसी नेता बनने के कगार पर हैं. 65 वर्षीय वैश्विक नेता 1999 में पहली बार चुने जाने के बाद से ही सत्ता में है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्परायटर्स

डोनाॅल्ड ट्रंपः कई विवादों और कांडों में नाम आने के चलते और अमरीकी राष्ट्रपति के रूप में अपने कट्टरपंथी विचारों को लेकर विवादास्पद रहे डोनाॅल्ड ट्रंप विश्व के तीसरे सबसे शक्तिशाली आंके गए हैं. विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के शीर्ष कमांडर होने के बावजूद ट्रंप का व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन कानूनी प्राधिकरणों की जांच के घेरे में है. फोर्ब्स के मुताबिक 2018 की सूची का मुख्य मकसद ''कुछ कुलीन लोगों के हाथों में सत्ता के एकीकरण'' पर केंद्रित है. ऐसे में यह बात समझ में आती है कि ट्रंप तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि उनके कृत्य और उनके मुंह से निकले शब्द लोगों की बेहद कड़ी प्रतिक्रिया पाने में कामयाब रहते हैं, फिर चाहे वे सकारात्मक हो या नकारात्मक.

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केलरायटर्स

एंजेला मार्केलः जर्मनी की 63 वर्षीय चांसलर एंजेला मार्केल इस सूची में सबसे शक्तिशाली महिला हैं. फोर्ब्स के अनुसार, ''यूरोप की सर्वमान्य नेता मार्केल ने 2017 में एक बेहद बड़े मुकाबले में चुनाव को जीता और राजनीतिक भागीदारों के साथ ''बड़ा गठबंधन'' बनाया.'' वे 2005 से सत्ता में हैं और सेंटर-राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) की नेता हैं. मार्च 2014 में मार्केल यूरोपीय संघ में सबसे अधिक लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रमुख बनीं.

ब्लू ओरिजिन के संस्थापक और अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोसरायटर्स

जेफ बेजोसः फोर्ब्स की सूची में सबसे शक्तिशाली के महिला के बाद आते हैं दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस शीर्ष 5 में शमिल होने वाले इकलौते गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति हैं. बेजोस अमेजन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. विश्व की सबसे बड़ी खुदरा आॅनलाइन विक्रेता के रूप में मशहूर कंपनी घर-घर में जाना-पहचाना नाम है और 6 मार्च को बेजोस 112 बिलियन डाॅलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के पहले सेंटी-बिलियेनर बने.