भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुई एक दिल दहलाने वाली घटना में एक 26 वर्षीय युवक ने अपने माता-पिता की हत्या सिर्फ इसलिये कर दी ताकि वह उनकी संपत्ति पर कब्जा कर सके और उसके बाद अपनी एक फेसबुक मित्र से निकाह कर सके.
दक्षिणपूर्व दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाला अब्दुल रहमान करीब दो वर्ष पहले सोशल मीडिया साईट पर एक महिला के संपर्क में आकर उसका दोस्त बना था. कहा जाता है कि जब उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह उस लड़की से निकाह करना चाहता है तो उन्होंने उसके इस फैसले का विरोध किया.
प्रेस ट्रस्ट के अनुसार, इससे नाराज रहमान ने अपने माता-पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इस काम में मदद करने के लिये अपने दो दोस्तों, नदीम खान और गुड्डू को 2.5 लाख रुपये का लालच देकर षणयंत्र में शामिल कर लिया. इसके बाद 26 वर्षीय अब्दुल रहमान ने रात के समय गुड्डू और नदीम को अपने घर पर बुलाया और उनकी मदद से सोते हुए माता-पिता की हत्या कर दी.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने पीटीआई को बताया, गुड्डू ने उसकी माँ तस्लीम बानो पर हमला किया जबकि खान ने अपने पिता शमीम अहमद को पीछे से दबोच लिया. इसके बाद रहमान ने कंबल और चादर की मदद से दोनों उनकी सांसे रोककर मौत के घाट उतार दिया.
दोनों शवों का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया और रिपोर्ट में स्पष्ट है कि दोनों की मौत ''सांस रुकने से हुए एस्फेक्सिया'' के चलते हुई है. इस तिकड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रहमान ने अपने माता-पिता की हत्या करना कबूल कर लिया है.
इस 26 वर्षीय की पहले एक शादी हो चुकी थी लेकिन बाद में इसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था. रहमान एक काॅल सेंटर में काम करता था लेकिन बताया जाता है कि नशे की लत के चलते उसकी नौकरी चली गई थी.
इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा आॅनलाइन मिले व्यक्तियों के साथ जीवन गुजारने के लिये अपने माता-पिता या रिश्तेदारों को मारने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. कुछ दिन पूर्व ही एक नवविवाहिता ने अपने फेसबुक मित्र के साथ जीवन बिताने के लिये अपने पति की हत्या करवा दी थी.
महिला, जिसकी पहचान सरस्वती के रूप में हुई, थी की शादी 10 दिन पूर्व ही अपने रिश्ते के ममेरे भाई यमाका शंकर राव से हुई थी, लेकिन वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी और फेसबुक मित्र शिवा के साथ रहना चाहती थी. प्रेमियों ने राव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई लेकिन दोनों को ही हत्या के कुछ घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.