-
REUTERS/Dado Ruvic/Illustration/File Photo

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न भाषाओं के तेज और सटीक अनुवाद का तरीका ईजाद कर लिया है जिसकी मदद से कम बोली जाने वाली भाषाओं का सरल अनुवाद किया जा सकेगा. फो‌र्ब्स की खबर के मुताबिक इस महत्वूपर्ण खोज को 'इंपीरिकल मैथडस इन नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (ईएमएनएलपी)' में प्रस्तुत किया जाएगा.

फेसबुक के लिए यह खोज महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि सोशल मीडिया कंपनी दुनिया भर में यूजरों को उनकी पसंदीदा भाषा में पोस्ट पढ़ने में मदद के लिए 'ऑटोमैटिक लैंग्वेज ट्रांसलेशन' का इस्तेमाल करती है.

मौजूदा मशीनी अनुवाद प्रणाली कुछ भाषाओं में इंसानी स्तर के प्रदर्शन को हासिल कर सकती है. लेकिन उसके पास सीखने के लिए अलग-अलग भाषाओं में एक ही वाक्य का अपार संग्रह होना चाहिए. फेसबुक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शोध (फेयर) खंड की टीम मशीनी अनुवाद प्रणाली तैयार करने में कामयाब रही है. इसमें विकिपीडिया जैसी उपलब्ध वेबसाइट्स से अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग वाक्यों को समेटा गया है. सबसे खास यह है कि ये वाक्य एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.

फेयर के पेरिस रिसर्च लैब के प्रमुख और शोधकर्मी एंटनी बोर्ड्स ने कहा कि एक समानांतर संग्रह तैयार करना बहुत जटिल काम है. क्योंकि इसके लिए दोनों भाषाओं में पारंगत लोगों की जरूरत होती है. मसलन, पुर्तगाली/नेपाली का समानांतर संग्रह तैयार करने के लिए इन दोनों भाषाओं में प्रवीण लोगों की जरूरत होती है और यह बेहद कठिन काम है. बोर्डस ने कहा कि उनके प्रयोग की सबसे खास यह रही कि हमारा ट्रांसलेशन सिस्टम में सामानांतर वाक्यों की कोई जरूरत नहीं पड़ती.