हरियाणा के फरीदाबाद में टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर को एक पूर्व कर्मचारी ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस वारदात को लेकर मुजेसर के SHO ने कहा कि टाटा स्टील में ही काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर पर गोली चलाई है. आसपास के लोग उसे तुरंत लेकर अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन, उसने अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि उस पर पांच राउंड फायरिंग की गई थी. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
वारदात फरीदाबाद के बाटा-हार्डवेयर चौक स्थित टाटा स्टील के यार्ड (वेयर हाउस) की है, जहां शुक्रवार दोपहर कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर (सप्लाई) अरिंदम पाल के दफ्तर में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पूर्व कर्मचारी ने एक के बाद एक 5 गोलियां मैनेजर के शरीर में उतार दीं और कंपनी के दूसरे गेट से फरार हो गया.
#Haryana: Senior Manager of Tata Steel shot dead by former employee in Faridabad. Mujesar SHO says,“Bullets were shot at senior manager by a former employee.He died on the way to the hospital. In initial reports,doctors say he was shot with 5 bullets. Post-mortem reports awaited” pic.twitter.com/CNWhngKhAJ
— ANI (@ANI) November 9, 2018
वारदात के बाद कंपनी के भीतर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल मैनेजर को निजी हस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया. फिलहाल मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है.
इसी दफ्तर के अन्य प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारी ने बताया की उसने आरोपी को देखा और तुरंत नीचे झुक गया, इतने में पूर्व कर्मचारी गोलियां दागकर फरार हो गया. मौके पर जांच कर रहे मुजेसर थाना के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टाटा स्टील प्लांट में गोलियां चली हैं. हालांकि, उनके मौके पर पहुंचने पर कंपनी वाले घायल मैनेजर को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले इस कंपनी में काम करता था. वह पुराना बकाया की बात कह कर ऑफिस के अंदर घुसा था. माना जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी रही होगी, जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, कंपनी की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस को लिखित शिकायत का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.