जर्मनी की मशहूर कार कंपनी ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को धोखेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. स्टैडलर पर प्रदूषण परीक्षण (एमिशन टेस्ट) में ऑडी की कारों का प्रदर्शन सुधारनेे के लिए तकनीकी धोखाधड़ी करने आरोप है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ऑडी और उसकी मूल कंपनी फॉक्सवैगन ने स्टैडलर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इस बात मि उम्मीद भी जताई है कि वे इस मामले में निर्दोष साबित होंगे.
वहीँ दूसरी तरफ अभियोजन पक्ष के वकीलों का कहना है कि रूपर्ट स्टैडलर इस घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
सितंबर, 2015 में फॉक्सवैगन ने माना था कि उसके डीजल इंजनों के प्रदूषण परीक्षण तंत्र में अवैध रूप से एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी ने सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी छह लाख कारों में प्रदूषण के स्तर को छिपाने की कोशिश की थी. वहीं जानकारों के मुताबिक कंपनी ने दुनियाभर में अपनी एक करोड़ से ज्यादा कारों के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़खानी की थी ताकि उन्हें प्रदूषण टेस्ट में पास कराया जा सके.
पिछले महीने रूपर्ट स्टैडलर ने भी माना था कि ऑडी ए6 और ए7 मॉडल की 60,000 कारों का प्रदूषण स्तर छिपाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में अमेरिका में भी कंपनी पर आपराधिक मामले दर्ज कराए गए थे.