-
ANI

हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक नीशू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक डॉक्टर और क्राइम स्पॉट लैंड के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. प्रकार अब तक इस मामले में कुल मिलाकर तीन गिरफ्तारियां हो गई हैं.

हालांकि, दो मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आज तीन मुख्य आरोपियों में से एक नीशू को गिरफ्तार किया है. एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने बताया कि मुख्य आरोपी नीशू ने ही इस पूरे प्रकरण की साजिश रची थी.

वहीं, इस मामले में लापरवाही के लिए खट्टर सरकार ने रेवाड़ी के एसपी का ट्रांसफर कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी सुरक्षा में तैनात राहुल शर्मा को रेवाड़ी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में डीजीपी बीएस संधु से चंडीगढ़ में मुलाकात की. उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

हरियाणा के डीजीपी ने बताया, 'हमने दीनदयाल और डॉक्टर संजीव को गिरफ्तार किया है. दीनदयाल क्राइम स्पॉट एरिया का मालिक है और डॉक्टर संजीव पीड़िता को प्राथमिक उपचार देने पहुंचा था. इन दोनों से पूछताछ में काफी जानकारी मिली है, हम उसके आधार पर तफ्तीश आगे बढ़ा रहे हैं और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बातचीत हुई है और मैंने उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है. स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में जो कोताही बरती उसके लिए रेवाड़ी एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को खट्टर सरकार की नाकामी बताया है. उन्होंने कहा है कि 48 घंटे में अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तो यह सरकार की विफलता है. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा भी मांगा.

पुलिस के मुताबिक लड़की रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह इसके लिए महेंद्रगढ़ के कनिना में कोचिंग कर रही थी. कोचिंग जाते वक्त उसका अपहरण कर लिया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया. बताया जा रहा है कि गैंगरेप में कई लोग शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और प्रकरण की जांच कर रही है.