-
ANI

पुलवामा हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में कश्मीरियों का विरोध हो रहा है, वहीं बड़ी संख्या में यहां ऐसे भी युवा समूह हैं जो इन दिनों मिसाल बने हुए हैं. ऐसे समय में जब कश्मीर के युवा सेना पर पत्थरबाजी करने और आतंकी हमलों को लेकर निशाने पर हैं वहीं बारामूला जिले में बड़ी संख्या में युवक सेना में भर्ती होने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में सेना की 111 पदों के लिए हो रही भर्ती में शामिल होने कश्मीर के युवाओं में देश की सेवा के लिए जब्जा साफ दिखाई दे रहा है. युवाओं से जब यह पूछा गया, कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए उन्हें कैसा लग रहा है ? तो कश्मीरी युवाओं का यह जवाब था, कि जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है सेना में भर्ती होने के साथ-साथ वह अपने परिवार का खर्चा भी उठा सकेंगे और देश की सेवा में अपना योगदान भी दे सकेंगे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन्हीं युवाओं में शामिल बिलाल अहमद का कहना है, 'हमें यहां पर परिवार को बचाने और देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. किसी को इससे ज्यादा चाहिए'?

सेना में 111 पदों पर भर्तियों के लिए लगभग 2,400 कश्मीरी युवा जुटे हुए थे और अपनी किस्मत आजमाने के लिए घंटों इंतजार कर कड़ी परीक्षा दे रहे थे.