समाजवादी पार्टी से निष्कासित किये जा चुके राज्यसभा सांसद और अमिताभ बच्चन के साथ साये की तरह नजर आने वाले अमर सिंह ने मंदसौर में हुई रेप की घटना पर बच्चन परिवार को घेरा है और सेलेटक्वि होकर आलोचना करने पर सवाल उठाए हैं.
अमर सिंह ने ट्विटर पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा कि निर्भया कांड के बाद पूरे देश में एक माहौल बना. निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सेलीब्रिटी, सोशल एक्टिविस्ट और कई एनजीओ सामने आए. यहां तक कि जया बच्चन संसद में रो पड़ी, लेकिन अब मंदसौर की घटना पर वो चुप क्यों हैं..., क्या उनके आंसू सूख गए हैं...
Nirbhaya rape incident evoked lot of awakening & sympathy about rape victims. Celebrities came forward & Mrs Jaya Bachchan even cried in parliament. Including her & the entire celebrity clan is quite on brutal rape of an minor in #Mandsaur @SrBachchan pic.twitter.com/Par3jKaTeF
— Amar Singh MP (@AmarSinghTweets) July 2, 2018
अमर सिंह ने आगे कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए रोना अच्छी बात नहीं. मंदसौर आपका (जया बच्चन) मायका है, जहां पर आप पली बढ़ीं. वहां पर एक बच्ची के साथ जघन्य वारदात हुई और आप चुप हैं. इस घटना पर आप बोलिए, चीखिए.... अमिताभ बच्चन से कहिए वो बिग बी हैं. आपकी बहू एक अंतर्राष्ट्रीय सेलीब्रिटी हैं. उनको भी बोलने को कहिये. इस तरह एक माहौल बनेगा.
अमर सिंह ने आगे कहा कि जया बच्चन जी आप भी बोलिए, अपने परिवार और अपनी बिरादरी के लोगों से मामले पर बोलने को कहिए सिर्फ प्रचार के लिए रोना, चीखना ठीक नहीं.
गौरतलब है कि मंदसौर में एक बच्ची के साथ बर्बरता से रेप किया गया, जिसे लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस द्वारा इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इरफान और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.